भारतीय बाजार में ‘बुलबुला’ नहीं, ‘बुल’ बुला रहा है
भारतीय शेयर बाजार ने अपनी तेजी से दुनियाभर का ध्यान खींचा है. 2024 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कुछ ब्रोकरेज ने इसे इंडियन मार्केट का बुलबुला कहना शुरू कर दिया. इस बारे में जब दिग्गज निवेशक रमेश दमानी से पूछा तो उन्होंने मंगलवार को CNN News18 के ‘राइजिंग भारत सम्मेलन 2024’ (Rising Bharat Summit 2024) में कहा कि भारत का शेयर बाजार बुलबुला नहीं है, यह आगे भी मुनाफा देता रहेगा. इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है. दिग्गज निवेशक और ब्रोकरेज सलाहकार श्वेता जालान ने बताया कि भारतीय कॉरपोरेट जगत को सरकार की नीतियों का फायदा मिला है, जिससे शेयरों में भी तेजी जारी है.
दिग्गज निवेशक और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य रमेश दमानी ने कहा कि यह भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने का दूसरा सबसे सही समय है. दमानी ने कहा, आने वाले समय में सरकार अपनी कुछ संपत्तियों का विनिवेश करेगी, लेकिन बाजार में करप्शन घटने और गवर्नेंस में सुधार होने के बाद लगातार उछाल जारी है. आगे भी मार्केट इस तेजी को बरकरार रखेगा. अभी दुनियाभर के बाजारों में तेजी है. भारतीय बाजार इस मायने में ज्यादा आशावादी दिख रहा है. हां, तेजी से आगे बढ़ने की राह में थोड़ा-बहुत अड़चन आएगी, लेकिन इसका असर बाजार के मुनाफे पर कुछ खास नहीं होगा.