26 November, 2024 (Tuesday)

बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या के बाद हरकत में पुलिस, मुख्य आरोपि‍त गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता एलएलबी की छात्रा की आत्महत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुख्य आरोपित को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रात में ही एक आरोपित कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने से हताश होकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

छात्रा के आत्महत्या के बाद पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद जिले में आनन-फानन टीमों का गठन कर दबिश दी गई। मुख्य आरोपित के एक करीबी की सूचना पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपित कमरूद्दीन को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है जल्द ही अन्य दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। सोमवार को पीड़िता के आत्महत्या के बाद मुकदमे के विवेचक को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही अनूपशहर कोतवाली के इंस्पेक्टर और अनूपशहर सीओ यहां एसपी क्राइम की देखरेख में घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट देने के आदेश किए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर में अनूपशहर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 24 अक्टूबर को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में 16 अक्टूबर को गैंगरेप होने की घटना का जिक्र किया था। नामजद आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बुलंदशहर में दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था। पुलिस ने इसको हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास आगरा भेजा है। इस सुसाइड नोट में पुलिस पर दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि 16 अक्टूबर को कमरुद्दीन ने उसे बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया और अपने दोस्तों के साथ उठाकर ले गया। इसके बाद कमरुद्दीन और उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित लगातार युवती पर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर दबाव बना रहे थे। मामले में एसएसपी ने मुकदमे के विवेचक को निलंबित कर दिया था।

इंसाफ नहीं मिलता देख पीड़िता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने बताया कि तीन युवकों ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया था लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।

अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती को 16 अक्टूबर को अगवा कर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। मामले में 24 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे युवती आहत थी। सोमवार की दोपहर युवती ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म के दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। मामले में पुलिस से कई बार शिकायत की गई और मुकदमा भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस से आहत होकर उसने जान देने का फैसला किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *