22 November, 2024 (Friday)

बुजुर्ग महिला ने तोड़ा 25 साल पुराना नियम, रामायण पाठ से पहले जरूरी समझा मतदान

शाहजहांपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live Updates) के लिए चौथे चरण की वोटिंग जारी है. उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके अलावा ददरौल विधानसभा में उपचुनाव भी हो रहा है. 27 लोकसभा सीट शाहजहांपुर में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. यहां दिव्यांग से लेकर बुजुर्ग मतदाता सभी काम छोड़कर पहले वोट करने पहुंच रहे हैं. वहीं, आज एक ऐसी बुजुर्ग महिला मतदाता भी वोट करने पहुंची, जिन्होंने वोट करने के लिए अपना 25 साल पुराना नियम तोड़ दिया. वोट करने पहुंची सरला देवी सक्सेना 25 साल से दिन की शुरुआत रामायण का पाठ करने के बाद करती आ रही हैं. लेकिन, आज उन्होंने रामायण का पाठ करने से पहले मतदान करना जरूरी समझा.

शाहजहांपुर नगर के बाडूजई प्रथम मोहल्ले की रहने वाली सरला देवी सक्सेना, जिनकी उम्र 75 वर्ष हो चुकी है. सरला देवी खुद पैरों से चलने में असमर्थ हैं. इसके चलते वह अपने बेटे का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंची. सरला देवी भगवान श्री राम की परम भक्त हैं. रोजाना सुबह उठने के बाद सबसे पहले रामायण का पाठ करती हैं, इसके बाद ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत. लेकिन सरला देवी ने आज अपना 25 साल पुराना नियम तोड़ दिया है. उन्होंने रामायण का पाठ करने से पहले वोट देना जरूर समझा.

मतदान को लेकर भारी उत्साह
राम भक्त सरला देवी का कहना है कि मतदान को लेकर भारी उत्साह है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि वह राम भक्त हैं इसलिए राम भक्त को ही वोट दिया है. वह चाहती हैं कि देश में और विकास हो.

लोगों से भी वोट करने की अपील
उम्र के आखिरी पड़ाव पर वोट करने पहुंची सरला देवी लोगों से भी वोट करने की अपील कर रही हैं. सरला देवी का कहना है कि सबसे पहले वोट करें. इसके बाद अपने दूसरे कामों को करें. एक-एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. ऐसे में जरूरी है कि हर मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझे और लोकतंत्र को मजबूती दे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *