बीच मैदान पर क्रिस मौरिस से उलझे हार्दिक पांड्या, तोड़ा IPL का नियम, पाए गए दोषी



इंडियंस प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ हुआ। इस मैच के दौरान मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बैंगलोर के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के बाद छोटी झड़प देखने को मिली। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आइपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया है।
बुधवार को मैच के बाद आइपीएल के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मौरिस और हार्दिक ने नियमों का उल्लंघन किया है। क्रिस मौरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए फटकार लगाई गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था।
आइपीएल के आधिकारिक बयान में कहा गया, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में आइपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है और इसके लिए उनको फटकार लगाई गई है।
मैदान पर भिड़े हार्दिक और मौरिस
बुधवार 28 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले के दौरान मुंबई की टीम बैंगलोर द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसी दौरान हार्दिक का विकेट लेने के बाद मौरिस ने उनके बाहर जाने का इशारा दिया और इसी बात पर मुंबई के बल्लेबाज भड़क गए।
दोनों के बीच आपस में थोड़ी बहस हुई। यह मामला पारी के 19वें ओवर में हुआ था जब हार्दिक ने गुस्से से मौरिस की बातों पर प्रतिक्रिया दी थी। दोनों ही खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं करने का दोषी पाया गया है। मौरिस को लेवल 1 के 2.5 जबकि हार्दिक को लेवल 1 के 2.20 का दोषी पाया गया है।
मुंबई की टीम के प्लेऑफ का टिकट पक्का
बैंगलोर के खिलाफ मुंबई की टीम ने बुधवार को 5 विकेट से जीत हासिल की और 16 अंक लेकर अपनी जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की कर ली। बैंगलोर की टीम के पास 14 जबकि दिल्ली के पास भी इतने ही अंक हैं। इन तीनों ही टीमों का प्लेऑफ खेलना पक्का लग रहा है। कोलकाता और पंजाब की टीम भी रेस में बनी हुई है।