22 November, 2024 (Friday)

बीच इवेंट में नंदमुरी बालकृष्ण ने एक्ट्रेस को दिया धक्का

तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण को एक इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देने वाले वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. नंदमुरी बालकृष्ण और अंजलि की अपकमिंग फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ के प्री-रिलीज इवेंट में चीफ गेस्ट थे, जिसमें विश्वक सेन और नेहा शेट्टी भी हैं. इसी इवेंट में नंदमुरी बालकृष्ण लोगों के सामने अंजलि के साथ कुछ ऐसा कर गए, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उसे लेकर अब वह सुपरस्टार को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण और अंजलि का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसको लेकर सेलेब्स ही नहीं फैंस भी काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर को लोग तमीज का पाठ पढ़ा रहे हैं. क्या है पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं…

दरअसल, नंदमुरी और उनकी अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट जब फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेज पर पहुंची तो सभी एक लाइन से खड़े हो रहे थे. इसी बीच आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अंजलि को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो गिरते-गिरते बचीं. अंजिल के साथ मौजूद वहां बाकी स्टार्स ये देखकर चौंक गए. हालांकि, अंजलि ने जोर-जोर से हंसकर बात को टाल दिया, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को ये बिलकुल भी रास नहीं आया.

सोशल मीडिया पर लोग एक्टर को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजन ने लिखा- अरे कुछ तो शर्म कर लो… एक अन्य ने लिखा- सबसे घटिया आदमी… दुख की बात है कि महिला कलाकारों को अवसर खोने के डर से इसे हंसी में उड़ाना पड़ता है. एक अन्य ने लिखा- तमीज घर रखकर चलते हैं ये सुपरस्टार. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत अपमानजनक है कि वह कितना अहंकारी व्यक्ति है.

बता दें कि नंदमुरी बालकृष्ण 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए हैं. उनकी फिल्में ‘अखंड’, ‘वीरसिम्हा रेड्डी’, ‘भगवंत केसरी’, ‘लीजेंड’ और ‘सिम्हा’ बड़ी हिट रहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ, अंजलि को तमिल और तेलुगु की नामी एक्ट्रेस हैं उन्होंने ‘अंगाडी थेरु’, ‘एंगायुम एप्पोथम’, ‘सीतम्मा वाकिटलो ‘सिरिमले चेट्टू’ और ‘गीतांजलि’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी आने वाली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ है, जो 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *