बिना अपॉइंटमेंट के होगी सुनवाई, अपने पासपोर्ट से जुड़ी हर दिक्कत चुटकियों में निपटाएं
लखनऊ- पासपोर्ट में जब भी कोई गड़बड़ी होती है तो अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं. उन्हें नहीं पता होता है कि पासपोर्ट से जुड़ी हुई दिक्कत कहां दूर करवानी है. लोग ऑनलाइन साइबर कैफे जाते हैं वहां पता करते हैं और कई बार क्षेत्रीय कार्यालय जाते हैं वहां पर भी उन्हें संतुष्टि नहीं होती है. ऐसे में उनका काफी वक्त भाग दौड़ में चला जाता है. अब पासपोर्ट धारकों की इसी दिक्कत को दूर करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस ने एक नया तरीका अपनाया है. इसके तहत अब हर बुधवार को लोग किसी दूसरे कर्मचारी या अधिकारी से नहीं बल्कि सीधे तौर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से मिल सकेंगे. अपने पासपोर्ट से जुड़ी हुई दिक्कत उन्हें बात कर ठीक करवा सकेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सीधे तौर पर जनता से संवाद करेंगे.
यह होगा मिलने का समय
पासपोर्ट ऑफिस के प्रवक्ता आनंद ने बताया कि पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए और उन्हें सुगमता के साथ पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ “अपने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से मिलें” नाम से एक नई पहल की शुरुआत कर रहा है. इसमें तहत हर बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोई भी आवेदक अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए सीधे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से मिल सकते हैं.
नहीं होगी अपॉइंटमेंट की जरूरत
प्रवक्ता आनंद ने बताया कि लोगों को बुधवार को दिए गए समय में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से मिलने के लिए कोई भी अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है. वे सीधे तौर पर ऑफिस जाकर उनसे मिल सकते हैं. बस उन्हें समय का ख्याल रखना होगा. आपको बता दें कि पासपोर्ट का क्षेत्रीय ऑफिस लखनऊ शहर के गोमती नगर में रिजर्व बैंक ऑफ ऑफ़ इंडिया के ठीक पीछे स्थित है.