24 November, 2024 (Sunday)

बराक ओबामा की किताब ‘A Promised Land’ बनाने जा रही बिक्री का नया रिकॉर्ड

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब ए प्रॉमिस्ड लैंड (A Promised Land) इन दिनों पूरे विश्‍व में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस किताब में कई देशों के नेताओं के साथ-साथ मनमोहन सिंह से लेकर सोनिया गांधी तक का जिक्र है। ऐसे में किताब की डिमांड काफी बढ़ गई है। अमेरिका और कनाडा में पहले 24 घंटे में 8,90,000 प्रतियां बिकी और इसके साथ ही यह आधुनिक इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाला राष्ट्रपति संस्मरण बनने को तैयार है।.

पेंगुइन रैंडम हाउस के लिए रिकॉर्ड बिक्री

पहले दिन हुई बिक्री ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के लिए रिकॉर्ड है, जिसमें किताब को खरीदने के लिए पहले हुई बुकिंग, ई-बुक और ऑडियो की बिक्री भी शामिल है। ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के प्रकाशक डेविड ड्रेक ने कहा, ‘हम पहले दिन की बिक्री से बेहद खुश हैं। यह उस व्यापक उत्साह को दर्शाता है, जो पाठकों को (पूर्व) राष्ट्रपति ओबामा की बहुप्रतीक्षित पुस्तक के लिए था।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *