बछरावां विधायक ने नगर पंचायत के सभासदों को किया सम्मानित
बछरावां रायबरेली।बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने आज बछरावां नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के सभासदों के साथ बैठकर बछरावां कस्बे की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को फलीभूत करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। नगर पंचायत बछरावां में भी केंद्र की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। वही डोर टू डोर साफ सफाई की व्यवस्था से सभी नगर वासियों को काफी हद तक गंदगी से राहत मिली है। सभासद अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को दूर कराने के लिए प्रयासरत रहें। किसी भी समस्या के लिए मुझसे आकर मिले। वही विधायक ने अवगत कराया कि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र कस्बे की पानी टंकी बाईपास मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लखनऊ से शिवगढ़, हैदर गढ़ जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी। वही क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, सभासद सुधीर सिंह, रामकिशोर वर्मा, कुंवर वीर भान सिंह, नंदनी द्विवेदी, सुषमा सिंह, अंशु धानुक सतीश पासवान व नामित सभासद सुरेंद्र चैधरी, राम मनोहर धोबी के साथ ही साथ वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा को विधायक राम नरेश रावत ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।