बच्ची से रेप के आरोपी ने भागने की कोशिश में SI से छीनी पिस्तौल, पुलिस ने पैर में मारी गोली



ग्रेटर नोएडा में चाकू की नोंक पर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस जब घटनास्थल से वापस ला रही थी तभी उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि सोनू वर्मा नामक व्यक्ति ने बुधवार को कस्बा सूरजपुर में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को अगवा करके चाकू की नोंक पर उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर घटना की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया था।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू उसने मोजर बेयर कंपनी के पीछे छुपाकर रखा है। उन्होंने बताया कि देर रात को पुलिस चाकू बरामद करने के लिए आरोपी को मोजर बेयर कंपनी के पास लेकर गई और वहां से पुलिस ने चाकू बरामद किया। उसके बाद उसे लेकर पुलिस वापस थाने लौट रही थी, तभी आरोपी ने एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली तथा पुलिस पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो सोनू के पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।