29 April, 2024 (Monday)

बंगले के सामने समंदर, बीच में आ गई बिल्डिंग, नजारे के खातिर खर्च किए 118 करोड़

मुंबई. दुनियाभर में दौलतमंद लोग, अपने शौक और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसके लिए वे लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने से नहीं चूकते हैं. मुंबई में एक अमीर महिला ने घर के सामने स्थित एक पूरी बिल्डिंग के सारे फ्लोर खरीद लिए. इसकी वजह रही समंदर का नजारा. शेयर बाजार के अरबपति निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने अपने मालाबार हिल स्थित घर से अरब सागर के खूबसूरत व्यू को बनाए रखने के लिए 118 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. दरअसल उनके घर के सामने एक बिल्डिंग पुनर्निमाण होने वाला था इसलिए उन्हें लगा कि इससे उनके बंगले का ‘सी व्यू’ प्रभावित हो सकता है इसलिए उन्होंने उस बिल्डिंग की लगभग सभी यूनिट्स खरीद लीं

रेखा झुनझुनवाला का RARE विला, समुद्र के सामने वाले रॉकसाइड सीएचएस के ठीक पीछे स्थित है. वॉकेश्वर में रॉकसाइड और 6 अन्य इमारतों को एक क्लस्टर प्लान के तहत रिडेवलपमेंट के लिए निर्धारित किया गया है. नया कंस्ट्रक्शन होने से प्रत्येक हाउस ऑनर को लगभग 50 फीसदी अतिरिक्त कारपेट एरिया मिलेगा.

9 या 19 कितने अपार्टमेंट खरीदे?
रेखा झुनझुनवाला को जब यह लगने लगा कि इस बिल्डिंग का रिडेवलपमेंट संभावित रूप से RARE विला से सी फेसिंग यानी समंदर के नजारे को प्रभावित कर सकता है तो उन्होंने पुरानी इमारत की हर यूनिट को खरीदना शुरू कर दिया. जैपकी से मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने कई संस्थाओं के माध्यम से नवंबर 2023 से 118 करोड़ रुपये में 9 अपार्टमेंट खरीदे हैं. रियल एस्टेट मार्केट के सूत्रों से संकेत मिला है कि परिवार ने वास्तव में इमारत में 24 में से 19 अपार्टमेंट खरीदे हैं.

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के बाद रेखा झुनझुनवाला ही उनकी फर्म RARE की कमान संभाल रही हैं. शेयर बाजार में उनके पास कई नामी कंपनियों की बड़ि हिस्सेदारी है. इनमें टाइटन, नजारा टेक्नोलॉजी समेत कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं,

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *