फैमिली ओरिएंटेड फिल्में करना चाहते हैं रणवीर सिंह, कहा- ‘लोगों को एक-दूसरें के करीब लाती हैं ऐसी फिल्में’
बैंड बाजा बारात’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गली ब्वॉय’, ‘रामलीला’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में अगल जगह बनाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। साथ ही वो अपनी फिल्मों को लेकर भी जानकारी साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि, वो अब पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्मों को ज्यादा महत्व देने पर अपना ध्यान दे रहे हैं।
मिड-डे से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, मैं एक ऐसे दौर से गुजर रहा हूं, जहां मैं अपनी पूरी एनर्जी को कहानियों को प्रस्तुत करने पर केंद्रित करना चाहता हूं। जो हर वर्ग के दर्शकों तक व्यापक रूप से पहुंच सके। जैसे-जैसे साल बीतते, वैसे ही मैं एक इंसान के तौर पर धीरे-धीरे फैमिली ओरिएंटेड हो रहा हूं। मैंने महसूस किया कि मेरा दायरा छोटा होता जा रहा है। अगर मैं अपनी बात करूं तो अभी मैं ऐसी फिल्मों को पसंद करता हूं, जो मैं अपने ससुराल वालों, माता-पिता और परिवार मैं मौजूद बच्चों के साथ देख सकता हूं।
रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह ने आगे कहा, जब लोगों एक साथ बैठकर फिल्में देखते हैं, तो उनका रिश्ता और अनुभव एक बंधन बन जाता है और लोगों को एक दूसरे के करबी लाता है। वहीं उन्होंने लाइफ से जुडे एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा, मैंने साल 2009 में अपने दोस्तों के साथ 3 इडिट्स फिल्म देखी, जिसका अनुभव आज भी बेमिसाल और मैं कभी इसको भूल नहीं सकता। साथ में फिल्में देखना लोगों को आपस में एक दूसरे से जोडता है। इसलिए, मैं फैमिली ओरिएंटड फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं और मनोरंजन के माध्यम से मैं लोगों को एक-दूसरे के करीब लाना चाहता हूं।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें जयेश भाई जोरदार, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अन्नियन का रीमेक जैसी कई बड़े बजट की फिल्में शामिल है।