फिट एंड फाइन अभिषेक बच्चन को ये क्या हुआ? तस्वीरें देख एक्टर को पहचनना हुआ मुश्किल!



बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों काफी बिजी हैं। हाल ही में वो अमेज़न प्राइम वीडियो की सिरीज़ ‘ब्रीद इन टू द शैडो’ में नज़र आए थे, उसके बाद वो कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘लूडो’ में दिखे। अब अभिषेक जल्द ही ‘बॉब बिस्वास’ में नज़र आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन इन दिनों ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल कोलकाता में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग साल की शरुआत में ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसपर विराम लग गया। अब शूटिंग दोबोरा शुरू हुई है।
‘बॉब बिस्वास’ के सेट से अभिषेक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनका लुक इतना अलग लग रहा है कि एक सेकेंड लिए तो आप भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। एक्टर की ये फोटो उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में अभिषेक न सिर्फ अपनी उम्र से बड़े लग रहे हैं, बल्कि हेल्दी भी दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में वो चित्रांगदा के साथ वॉक करते हुए दिख रहे हैं। अभिषेक की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
फिल्म की बात करें तो ‘बॉब बिस्वास’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष की ‘बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही है। ‘बॉब बिस्वास’ सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ का स्पिन ऑफ़ है। इस फ़िल्म में विद्या बालन लीड रोल में थीं। आपको याद होगा, फ़िल्म में कॉन्ट्रेक्ट किलर का नाम ‘बॉब बिस्वास’ था, जिसे शास्वत चटर्जी ने निभाया था। बॉब का किरदार काफ़ी मशहूर हुआ था। ख़ासकर, क़त्ल करने से पहले उनका ख़ुद को इंट्रोड्यूस करने का तरीका। अभिषेक बच्चन इसी किरदार को पर्दे पर परोसने वाले हैं।