01 November, 2024 (Friday)

प्रभारी मंत्री ने 118 शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

एटा। बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती हुए शिक्षकों को शुक्रवार को राज्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जनेश्वर मिश्र हाॅल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र बांटे।
प्रभारी मंत्री ने 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर एनआईसी कलेक्ट्रेट परिसर, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की वीडियो कान्फ्रेसिंग में प्रतिभाग किया। अपराह्न 2 से 3 बजे तक जनेश्वर मिश्र सभागार जिला पंचायत सरिसर एटा में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित सहायक अध्यापकों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि 69000 भर्ती के तहत 31277 चयनितों में 131 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई। जिसमें 93 पुरूष एवं 38 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। काउंसलिंग के दौरान 120 में से 118 ही उपस्थित रहे। जिन्हें जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, के अलावा सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, बीएसए संजय सिंह, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने 3 से 4 बजे अपराह्रन सीएचसी सकीट का निरीक्षण किया गया। प्रवक्ता ने बताया है कि आज यानि 17 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 बजे से 10 जनेश्वर मिश्र सभागार जिला पंचायत परिसर में मिशन नारी शक्ति अभियान पर परिचर्चा तथा गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे और 10 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *