11 April, 2025 (Friday)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में करेंगे रोड शो

सत्ताधारी BJP का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बनाने पर है। इसके लिए पार्टी ‘मिशन साउथ’ में जुटी हुई है। और इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। और यह रोड शो कोट्टामैदान अन्चुविलक्कु से शुरू होकर प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा। इसके बाद पीएम एक और मिशन के लिए तमिलनाडु जाएंगे और दोपहर 1 बजे सूबे के सेलम में एक रैली को संबोधित करेंगे

साउथ में 120 घंटे का ‘एक्शन प्लान’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पीएम मोदी 15 मार्च से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। 19 तारीख यानि आज पीएम के दौरे का आखिरी दिन है। बीते 120 घंटों में पीएम ने विरोधियों में खलबली मचा दी है और उनका मिशन आज भी जारी रहेगा। वहीं पीएम ने सोमवार को कोयंबटूर में 3.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान मोदी की एक झलक देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ पड़ी।

दक्षिण भारत के राज्यों में हैं लोकसभा की 131 सीटें

गौरतलब है कि बीते करीब 80 दिनों में 20 से ज्यादा दिन PM मोदी ने दक्षिणी राज्यों में बिताए हैं। और पिछले 4 दिनों से उनका फोकस साउथ पर ही है। यह तय है कि बीजेपी का 400 पार का नारा तभी पूरा होगा, जब पार्टी दक्षिण के किले पर भी फतह हासिल कर ले। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो दक्षिण के राज्यों की 131 लोकसभा सीटों में से 2019 में बीजेपी को सिर्फ 29 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें से भी कर्नाटक की 28 में 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं जबकि तेलंगाना की 17 में से 4 सीटों पर उसकी विजय हुई थी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *