प्रज्वल रेवन्ना का कांड उजागर करने वाले BJP नेता भी मुसीबत में घिरे
बेंगलुरु. कर्नाटक के हासन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जी. देवराजे गौड़ा को यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौड़ा ने ही जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन करने से पहले भाजपा नेतृत्व को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं का कथित यौन शोषण को लेकर आगाह किया था. पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता और पेशे से वकील देवराजे गौड़ा को शुक्रवार को बेंगलुरु से चित्रदुर्ग की ओर जा रहे थे तो हिरियुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने इसके साथ ही बताया कि पेशे से वकील गौड़ा के खिलाफ 1 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन यह बात हाल में प्रज्वल रेवन्ना मामले में भंडाफोड़ करने की उनकी भूमिका के बाद सामने आई है.
पुलिस ने बताया कि देवराजे गौड़ा के खिलाफ हासन जिले की 36 वर्षीय एक महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि देवराजे गौड़ा ने उसकी संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की. बीजेपी नेता इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए.
उधर जेडीएस सांसद और हासन सीट से लोकसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का एक और मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई महिलाओं के कथित यौन शोषण से जुड़े मामलों की संख्या तीन हो गई है. वह फिलहाल फरार चल रहे हैं और माना जाता है कि वह विदेश में छिपे हुए हैं. प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उसके ठिकाने की जानकारी मांगी गई है.
प्रज्वल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 376(2)(के), 354(ए), 354(बी), 354(सी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये मामले बार-बार बलात्कार, ताक-झांक, फिल्मांकन, यौन संबंधों की मांग, कपड़े खींचने, छेड़छाड़ और धमकी देने से संबंधित हैं. एसआईटी सूत्रों की ओर से पीड़िता का ब्योरा साझा नहीं किया गया है.
प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीए सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार के रूप में हासन में 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे. उनकी पार्टी ने 2023 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था.