पूजा, शीतल… लड़की बनकर युवक ने बनाई FB पर फेक ID, : बनाए ढाई हजार फ्रेंड्स और फिर किया ऐसा काम …



दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने फेसबुक के एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है. यह युवक फेसबुक पर अलग-अलग लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर तकरीबन दो हजार से ज्यादा लड़कियों को अपना फ्रेंड बना चुका था.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 12वीं पास विकास नामक यह युवक करीब 100 लड़कियों को फेसबुक मैसेंजर के जरिए बातचीत करके उन्हें फंसा भी चुका है. वेस्ट दिल्ली की साइबर यूनिट के हेड रमन कुमार की टीम ने सागरपुर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला की शिकायत के आईपीडीआर के जरिए विकास को गिरफ्तार किया है विकास ने फेसबुक पर पूजा, शीतल और अन्य नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी, जिसके बाद वह अन्य लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा. देखते-ही-देखते करीब 2,500 फेसबुक फ्रेंड बनाने के बाद यह उनमें से सैकड़ों लड़कियों को फेसबुक मैसेंजर के जरिए अपनी बातों में फंसाता था. कई लड़कियों ने जब इसकी शिकायत करनी चाही तो तो युवक ने उनको धमकी भी दी.