पुलिस की लापरवाही के कारण महिला को नहीं मिल सका अपनों का कंधा
एटा। बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम बबरौतिया में एक महिला की 27 दिसंबर 2020 को बीमारी के कारण मौत हो गई। पति एवं बेटा को मामूली विवाद में पुलिस ने जेल में बंद कर रखा है। महिला के शव को अपनों का कंधा नसीब नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष ने कंधा देकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
घटनाक्रम के अनुसार बबरौतिया निवासी राजकुमारी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसके पति मान सिंह और बेटा कोे बागवाला थाना पुलिस पूर्व में ही मामूली विवाद के कारण जेल भेज चुकी थी, अंतिम संस्कार के लिए महिला के घर कोई व्यक्ति नहीं था। इसलिए ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासनिक तथा जेल के उच्चाधिकारियों से पति एवं बेटा को पेरोल पर छोड़ने की मांग की। चूंकि इनके अलावा महिला के परिवार का गांव में अन्य कोई व्यक्ति नहीं है।
ग्रामीणों ने 27 से लेकर 29 दिसंबर की दोपहर तक गांव में शव रखकर पति एवं बेटा का इंतजार किया, जब पुलिस प्रशासन जेल से इन लोगों को लेकर नहीं गया तो ग्रामीण ही महिला के शव को 29 की देर सायं लेकर जिला कारागार पहंुच गए और जेल गेट के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गए। जब यह खबर पुलिस एवं जेल प्रशासन को हुई तो पुलिस को जेल पर बुलाया गया और ग्रामीणों को समझाया बुझाकर शव को गांव ले जाया गया। बागवाला थानाध्यक्ष रामकेश राजपूत ने कंधा देकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कराया गया।