पुजारी को जलाने के बाद अब चुनावी रंजिश के चलते बदमाशों ने सरपंच प्रत्याशी के बेटे को तेजाब से जलाया, हालत गंभीर
जयपुर
प्रदेश में अपराधी लगातार बैखोफ होते दिखाई दे रहे हैं। करौली के सपोटरा तहसील के बकूना गांव में पुजारी को जिंदा जलाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि शिवदासपुरा थाना इलाके में एक बार फिर तेजाब के जरिए एक युवक को जलाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनावों की रंजिश निकालने के लिए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा थाना क्षेत्र स्थित तितरिया गांव में शुक्रवार रात 12:15 बजे युवक पर तेजाब फेंककर उसे जलाया गया। इसके बाद घायल अवस्था में पहले उसे निजी हॉस्पिटल और फिर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई दा रही है।
युवक का कहना , अन्य उम्मीदवार के लिए मांग रहे थे समर्थन
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 25 वर्षीय युवक मुकेश मीणा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सरपंच पद के लिए उम्मीदवार है। रात जब बल्लुपुरा से करीब 12:15 बजे मैं वापस आ रहा था, उसी दौरान रेसिंग बाइक से दो युवक रास्ता रोककर खड़े हो गए। इसके बाद तेज स्पीड से एक कार वहां आई, इसके बाद उन्होंने मारपीट करने के बाद तेजाब डाल दिया। ये वहीं युवक थे, जो दिन में बल्लुपुरा गांव में मिले थे। उस समय सरपंच के चुनावों में किसी अन्य उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कह रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा थाना क्षेत्र ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस जाप्ता तैनात हो गया। लोगों के बीच इस घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई है। मामले की जांच एसआई मुकेश कुमार को सौंपी गई है। इधर युवक एसएमएस में बर्न वार्ड में भर्ती है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर नमूने उठाए हैं। युवक के गले, हथेलियों और पेट के ऊपर गंभीर घाव हुए हैं।