01 November, 2024 (Friday)

पांच दिन में 48 प्रतिशत टूटा लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर

संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। बैंक को लेकर काफी नकारात्मक खबरें आ रही हैं जिसके चलते निवेशक इसके शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं। पांच कारोबारी सत्रों में एलवीबी के शेयर में 48 फीसद की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को बीएसई में बैंक का शेयर 10 फीसद टूटकर 8.10 रुपये पर आ गया और इसने निचले सर्किट को छूट लिया। बैंक का शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी बैंक का शेयर 10 फीसद टूटकर 8.10 रुपये पर आ गया और इसने निचला सर्किट छू लिया। बीएसई में पांच कारोबारी सत्रों में बैंक का शेयर 48.24 फीसद नीचे आ चुका है। पिछले सप्ताह मंगलवार को सरकार ने एलवीबी पर कई तरह के अंकुश लगाते हुए निकासी की सीमा तय की थी। साथ ही बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया गया था। बैंक से निकासी की सीमा प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये तय की गई है।

बता दें पीएमसी और यस बैंक के बाद पिछले दिनों लक्ष्मी विलास बैंक महाराष्ट्र के एक सहकारी बैंक के ग्राहकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक से राशि निकालने की सीमा 25 हजार रुपये प्रति ग्राहक कर दी है। इसके पहले पिछले साल पीएमसी और यस बैंक में आरबीआई ने निकासी सीमा लगाई थी, जिसे शुरुआत में महज एक हजार रुपये रखा गया था और बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। आप भी यदि ऊंचे ब्याज के लालच में छोटे बैंकों में अपनी जमा पूंजी रखने की योजना बना रहें हैं तो संभल जाएं वरना मुसीबत में फंस सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *