पहले चरण के लिए UP में मतदान जारी, इन दिग्गजों ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर आज पहले चरण का मतदान जारी है. पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान कई दिग्गजों ने मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला सपा के हरेंद्र सिंह मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा नकवी ने रामपुर के शंकरपुर दनियापुर में मतदान किया
सहारनपुर से भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल ने मतदान किया और कहा कि बड़े अंतर से जीतेंगे. वहीं नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए. चंद्रशेखर ने कहा कि 10 से ज्यादा मशीनें खराब हैं. बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं.
पीलीभीत में जीजीआईसी मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर न जाने देने का आरोप लगाया. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने बूथ ऐजेंटो को परेशान करने का आरोप लगाया है.