पर्वतारोही रिहान अली का स्वागत करते मिर्जा अतीक और अन्य साथी
तहसील क्षेत्र के गांव मरवा निवासी पर्वतारोही ने माउंट कांगड़ी फतह कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले पर्वतारोही रिहान अली ने एक और रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया है। माउंट फ्रेंडशिप फतह कर वहां 50 मीटर लम्बा तिरंगा फहराकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। रिहान के वापस लौटने पर क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के छोटे से गांव मरवा से ताल्लुक रखने वाले रिहान अहमद लगातार अपने परिजनों, क्षेत्र जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस बार रिहान अली ने भारत की एक खतरनाक 5258 मीटर ऊंची चोटी माउंट फ्रेंडशिप बिना किसी गाइड के फतह कर के वहां लहराया 50 फीट का भारतीय ध्वज फहराया है। भारतीय इतिहास में पहली बार किसी चोटी पर इतना बड़ा तिरंगा लहराया गया। रिहान अली ने पर्वतारोहण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सहारनपुर जनपद का नाम चमकाया है। रिहान अली ने बताया कि
इडियन एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से उनके साथ टीम में चार राज्यों के आकांक्षा, प्रशांत, छेरिंग, संजय सिंह ने 18 अक्टूबर को माउंट फ्रेंडशिप पर चढ़ाई शुरू की थी। जिनका पहला पड़ाव कैम्प 1 मे हुआ और दूसरे दिन अपने पूरे इक्विपमेंट व समान के साथ बेस कैंप पहुंचे। उपरोक्त सभी पर्वतारोही कैम्प से एडवांस कैम्प पहुचं कर पांचों ने 21 अक्टूबर को सुबह 4: 30 पर फतह के लिए चढ़ाई शुरू की और मुश्किल हालात का सामना करते हुए सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर 5258 मीटर की ऊंची चोटी माउंट फ्रेंडशिप फतह की और चोटी पट 50 फ़ीट का झंडा लहराकर इतिहास रच दिया। पर्वतारोही रिहान अली की चोटी फतह की खबर सुनते ही सहारनपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई सब एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाने लगे थे। रविवार को रिहान अली के वापस लौटने पर क्षेत्रवासियों ने फूलमालाएं डाल जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अतीक मिर्ज़ा ने कहा है कि हमारे तहसील क्षेत्र के ऐसे नौजवानों का हम स्वागत करते हैं और ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हम हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे थाना अध्यक्ष आनंद देव मिश्र ने रिहान की कामयाबी पर बधाई देते हुए थाने के गेट पर उनका स्वागत किया इस अवसर पर नवाब अली राज सिंह राणा ताहिर कुरेशी सोबान चौधरी, एस एम हुसैन जैदी, तनवेज़ मलिक, आरिश शेख़ आदि मौजूद रहे।