परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, देखें तस्वीरें



IPL 2020 के समापन के ठीक बाद भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट शुरू होने जा रही है। गुरुवार को सिडनी पहुंचे खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस को पांचवां IPL खिताब दिलाने के बाद रोहित रीहैब के लिए वापस स्वदेश आ गए हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए अपने परिवार के साथ ले जाने की अनुमति मिल गई थी। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। अजिंक्य रहाणे की पत्नी हाल ही में भारत से दुबई के लिए रवाना हुई थीं, जहां से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना था।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट में नजर आने वाले रवींद्र जडेजा भी पत्नी और बेटी के साथ सिडनी पहुंचे हैं। जडेजा के साथ-साथ बीसीसीआइ ने खुद उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भारतीय टीम के लिए लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे आर अश्विन भी अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। आर अश्विन को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया।
भारत की टेस्ट टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी पत्नी और बेटी के साथ काफी समय से दुबई में थे, जहां वे प्रैक्टिस कर रहे थे और अब सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जबकि इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे और फिर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे।