पत्रकार अपने दायित्वों का इमानदारी एवं निष्पक्ष करें निर्वहनः माता प्रसाद
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सोमवार की देर शाम आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकारिता के चुनौतीपूर्ण पेशे व जोखिम पर चर्चा की गई। इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा को भी जरूरी बताया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज में सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हंै। हालांकि पत्रकारिता में वर्तमान समय में बेहद जोखिम व खतरे उत्पन्न हो गए हैं, लेकिन पत्रकारिता जगत ही इन खतरों से निपटने में सक्षम है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय द्वारा तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी मान्यता दिलाये जाने की मांग की गयी।
जिस पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने सरकार बनने पर इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही मौजूदा सरकार से तहसील स्तरीय पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में शामिल किए जाने की वकालत की।
संबोधन के दौरान आलोक श्रीवास्तव व राजेश पाण्डेय ने कहा कि चारों ओर बढ़े खतरे के कारण पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण व जोखिम भरा पेशा हो गया है। साथ ही व्यावसायिक खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बाद भी खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने जन सरोकारों की पत्रकारिता की जीवित रखा है।
संगठन के तहसील संरक्षक पप्पू रिज्वी, ठाकुर प्रसाद मिश्र तथा रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी पत्रकार साथी अपने दायित्वों का ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।
कभी भी अपने को कमजोर ना समझे, समस्या आने पर पूरा संगठन साथ खड़ा रहेगा।
इस दौरान अनिल द्विवेदी,राजीव अग्रहरी, इंतजार हैदर, काजी रहमतुल्लाह, काजी फरीद अहमद, नसीम अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, अज्जू सिंह, मनोज शुक्ला, मोहम्मद ताहिर, आफताब आलम, राकेश यादव, आशीष जायसवाल, योगेश यादव, लक्की शुक्ला, मगन पांडेय, राजन तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।