नरेंद्र मोदी फिर PM बने तो मुंडवा लूंगा सिर…’ AAP के सोमनाथ भारती ने किया दावा
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद शनिवार को आए तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एडीए) को प्रचंड बहुमत मिलने की बात कही गई है.
हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने इन सभी एग्जिट पोल्स को गलत करार दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. उनके इस दावे पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए अमेजन से उनके लिए कैंची तक ऑडर कर दिया है.
दिल्ली की सारी सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन
भारती ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. भारती ने कहा, ‘अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखना. 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल होगी. मोदी के डर के कारण एग्जिट पोल उन्हें हारते हुए नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक नतीजों का इंतजार करना होगा. लोगों ने भाजपा के खिलाफ भारी मतदान किया है.’
तेजिंदर बग्गा ने भेजी कैंची
वहीं सोमनाथ भारती के इस दावे पर बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने तंज कसते हुए अमेजन से कैंची भिजवाने का पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र सोमनाथ भारती ने कहा है कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे. मैं इस महान कार्य में अपना योगदान देना चाहता हूं. कृपया यह काम पूरा करें और वीडियो अपलोड करें.’
सीएम केजरीवाल का दावा बीजेपी 220, एनडीए को मिलेंगी 235 सीटें
इस बीच, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा को केवल 220 सीटें मिलेंगी जबकि राजग को 235 सीटें मिलेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक के बाद केजरीवाल ने दावा किया कि लोगों से मिली प्रतिक्रिया के मुताबिक विपक्षी गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर विजयी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘इंडिया’ एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.