22 November, 2024 (Friday)

नरम पड़ा प्याज, महंगी हुई चाय की चुस्की, तीखा हुआ शिमला मिर्च, पत्तागोभी पहुंच के बाहर

पिछले एक महीने में आलू-प्याज के भाव जहां बढ़े हैं वहीं दाल और तेल की बढ़ती कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं अब चाय की चुस्की भी महंगी पड़ रही है। सरकारी आंकड़ों में तो पिछले एक महीने में खुली चाय की खुदरा कीमत में केवल 2.69 का इजाफा हुआ है, लेकिन बंद चाय की बात करें तो इसमें करीब 20 फीसद का उछाल आया है। सबसे ज्यादा उछाल प्याज, आलू और दालों के दाम में आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले एक महीने में आवश्यक वस्तुओं के भाव में परिवर्तन इस प्रकार रहा….

वस्तु आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्य एक महीना पहले परिवर्तन
28/10/2020 28/09/2020 एक महीना
प्याज 66.34 39.53 67.82 फीसद महंगा
आलू 42.91 37.62 14.06 फीसद महंगा
तूर / अरहर दाल 108.48 97.32 11.47 फीसद महंगा
उड़द दाल 106.23 100.45 5.75 फीसद महंगा
चना दाल 74.13 70.51 5.13 फीसद महंगा
खुली चाय 237.11 230.91 2.69 फीसद महंगा
मूंग दाल 103.69 101.65 2.01 फीसद महंगा
वनस्पति (पैक) 96.18 94.61 1.66 फीसद महंगा
सोया तेल (पैक) 106.43 104.99 1.37 फीसद महंगा
मूंगफली तेल (पैक) 154.37 152.36 1.32 फीसद महंगा
मसूर दाल 79.29 78.33 1.23 फीसद महंगा
सूरजमुखी तेल (पैक) 123.33 122.12 0.99 फीसद महंगा
गुड़ 49.72 49.26 0.93 फीसद महंगा
सरसों तेल (पैक) 129.67 128.49 0.92 फीसद महंगा
नमक पैक * 16.62 16.53 0.54 फीसद महंगा
दूध @ 46.79 46.56 0.49 फीसद महंगा
चावल 35 34.91 0.26 फीसद महंगा
पाम तेल (पैक) 95.78 95.73 0.05 फीसद महंगा
चीनी 40.34 40.51 -0.42 फीसद सस्ता
गेहूँ 27.55 27.86 -1.11 फीसद सस्ता
आटा (गेहूं) 30.55 31.24 -2.21 फीसद सस्ता
टमाटर 45.22 50.41 -10.3 फीसद सस्ता

स्रोत:-  राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग

पत्ता गोभी और शिमला मिर्च 80 रुपये किलो 

खाने की थाली में पहले ही प्याज और आलू कम हो गए थे अब पत्ता गोभी व शिमला मिर्च भी गायब हो गए हैं। वहीं चाऊमीन की प्लेट में इन दिनों पत्ता गोभी और शिमला मिर्च के दर्शन बहुत कम हो रहे हैं। वेज मोमोज में पत्ता गोभी के बजाय सोयाबीन मिलने लगी है। इसकी बड़ी वजह है दोनों सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल। साप्ताहिक बाजारों में पत्ता गोभी और शिमला मिर्च 80 रुपये किलो बिक रहा है वहीं फूल गोभी अपने औकात पर आने लगी है। प्याज पहले की तुलना में अब 50 से 60 रुपये आ गया है तो वहीं टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *