नए बीमा प्रीमियम से मालामाल हो रहीं बीमा कंपनियां
कोरोना संकट के दौर में बीमा कंपनियों के राजस्व में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। इसमें जीवन बीमा कंपनियां सबसे आगे हैं। इस साल अक्तूबर में जीवन बीमा कंपनियों की नए प्रीमियम से कमाई 32 फीसदी बढ़ी है।
जीवन बीमा कंपनियों की स्थिति
– 24 जीवन बीमा कंपनियां हैं देश में
– 70 फीसदी बाजार में हिस्सेदारी एलआईसी की है
– 30 फीसदी हिस्सेदारी में 23 कंपनियां करती हैं होड़
कोरोना ने दिया था झटका
– 18 फीसदी की गिरावट आई थी कमाई में अप्रैल-जून की पहली तिमाही में
– 32 फीसदी अक्तूबर में वृद्धि से तीसरी तिमाही में बंपर कमाई की उम्मीद
सितंबर तिमाही की दोगुना कमाई
जीवन बीमा कंपनियों की नए प्रीमियम से कमाई सितंबर तिमाही में 16 फीसदी बढ़ी है। जबकि अक्तूबर माह में नए प्रीमियम से कमाई 32 फीसदी बढ़ी है। अक्तूबर में जीवन बीमा कंपनियों को नए प्रीमियम से 22,776 रुपये की कमाई हुई है।
अक्तूबर में प्रीमियम से आय
अवधि निजी कंपनियां एलआईसी कुल
अक्तूबर 2019 5849.71 11422.15 17271.86
अक्तूबर 2020 7227.96 15548.06 22776.03
वृद्धि (% में) 23.56 36.12 31.87
अक्तूबर 2019 तक 41627.60 101402.37 143029.96
अक्तूबर 2020 तक 43937.59 103556.08 147503.67
वृद्धि (% में) 5.5 2.3 3.03
(कमाई करोड़ रुपये में, स्रोत इरडा )