देहरादून में फिजिक्स प्लानेट इंस्टीट्यूट ने इस बार पुनः एक इतिहास दोहराया



देहरादून में फिजिक्स प्लानेट इंस्टीट्यूट ने इस बार पुनः एक इतिहास दोहराया। NEET-2020 एवम् JEE Mains और JEE Advanced,2020 में इस बार पुनः यहां के Students ने शानदार सफलता हासिल की।
NEET के सफल Students का नाम गौरी, देवांशी, प्रियंका,वैष्णवी, अशप्रीत, अंजलि मिश्रा, शैलवी, अंजलि शर्मा, हर्षप्रीत, विनय, अफ्फान, आयुषी है। इसमें सर्वोत्तम रिजल्ट गौरी का है जिसने 634
न० प्राप्त किया है।
JEE Main and JEE Advanced के सफल students का नाम शैफाली, ऊर्वी, शिवांश, अंकुश है।
इस रिजल्ट के उपलक्ष्य पर यहां के निदेशक एवम् Physics Guru श्री रवि सिंह एवम् एकेडमिक डायरेक्टर एवम् Maths Guru श्री बी० के० मिश्रा ने सभी students के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम् कहा कि रिजल्ट देना ही हमारी परम्परा एवम् हमारा लक्ष्य है।