देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले, 11 हजार के करीब हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों (Coronavirus Cases in India) में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के देश में 1088 मरीज मिले थे। कोरोना का डेली पाजिटिविटी दर अब 0.23 हो गई है।
इसी बीच कोरोना से 818 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है। ये देश में कोरोना के कुल मामलों का 0.03 फीसद है। बता दें कि अब तक कुल 4,25,06,228 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.76 फीसद है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में बुधवार को कोरोना के 4,34,877 सैंपलों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक कुल 83,08,10,157 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। वीकली पाजिटिविटी दर भी अब 0.25 हो गई है।
कहां पहुंची वैक्सीनेशन की रफ्तार?
इसी बीच देश में कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जा रही है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 186.22 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में कुल 14,48,876 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।