देश की कुशल प्रशासक थी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी : हर प्रकाश अग्निहोत्री



कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इन्दिरा गांधी की 36 मवीं पुण्यतिथि पर नरौना चैहारा माल रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए इंदिरा की शहादत ने न केवल देश को मजबूत किया बल्कि अखण्ड भारत का जो स्वरुप आज हमारे सामने है वह इंदिरा गांधी की बदौलत परिलक्षित है। इंदिरा गांधी के राष्ट्र प्रेम एवं त्याग व तपस्या को भुलाया नही जा सकता इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए इतनी बड़ी शहादत किसी से नही दी जो इंदिरा गांधी ने दी थी। इंदिरा गांधी एक बेहद साहसी, निडर और तत्काल ठोस निर्णय लेने वाली कुशल प्रशासक थी। इंदिरा गांधी अपने देश को पहुत प्यार करती थी। देश और विदेश मे उनके साहस की चर्चा आज भी मुक्त कंठ से की जाती है। वह कभी भी विदेशी शक्तियों से नही डरी यही वजह थी कि दुनिया के 136 देशो ने उन्हे अपना नेता स्वीकार किया था। अग्निहोत्री ने कहा कि आज उनके शहादत के दिन हम कांग्रेसजनो को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम उनके बताये हुये रास्ते पर चले और दूरदृष्टि, पक्का इरादा व अनुशासन के उनके मूलमंत्र को अपने जीवन मे उतारे। पुष्पांजलि सभा के बाद उपस्थित कांग्रेस जनो ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त कार्यक्रम से पूर्व अपरान्ह मे कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में आध्यात्मिक गुरु महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती के पुण्य अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस जनो ने अपने श्रद्धासुमन भी समर्पित किये। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वार्ड अध्यक्ष सुधीर साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, संजीव दरियावादी निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, गुलाब सिंह कोरी आदि शामिल थे।