दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा,थाना फरह पुलिस ने दुकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये इन्वर्टर बैटरी व शटर तोडने के औजार बरामद किए हैं बतादें कि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फरह श्री रमेश प्रसाद भारद्वाज के नेतृ्त्व में उ0नि0 श्री उ0नि0 डिगम्बर सिंह मय हमराहीयान का0 953 राहुल यादव व का0 973 सुदर्शन सिह द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. वकील पुत्र सलीम निवासी मौ0 शाही सराय टीला कस्बा व थाना फरह जनपद मथुरा 2. मनीष पुत्र जग्गो निवासी मौ0 कोरिया पाडा कस्बा व थाना फरह थाना फरह जनपद मथुरा को थाना हाजा के मु0अ0सं0 338/20 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित कस्बा फरह में दुकान का ताला तोडकर चोरी की गयी बैटरी व इन्वर्टर तथा शटर तोडने के औजार सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया है