दिवाली से पहले सस्ते हुए काजू-बादाम, जानें बाजार में क्या चल रहा है रेट
दिवाली के आसपास डिमांड बढ़ने से ड्राई फ्रूट के बाजार में सबसे ज्यादा रौनक रहती है। इस बार कोरोना-लॉकडाउन का असर मावा बाजार में नजर आया। यही कारण है कि त्योहार पास आने के साथ इनकी कीमतों में कमी आई है।
कारोबारियों के मुताबिक लॉकडाउन से पहले मेवा 20 फीसदी तक महंगी हो गया था। मार्च महीने का समय ऐसा होता है जब पुराना माल खत्म हो रहा होता है और नई फसल आने की तैयार होती है लेकिन लॉकडाउन के कारण दाम गिरने लगे। दिवाली आने पर कीमत बढ़ने का ट्रेंड रहा है लेकिन इस बार इसके उलट हुआ है।
ये रहे ड्राई फ्रूट के दाम
बादाम – 15 दिन पहले बादाम 520 से 580 रुपये किलो पर बिक रहा था लेकिन अब 500 से 550 रुपये किलो के भाव से बाजार में बिक रहा है।
काजू – 15 दिन पहले काजू 660 से 710 रुपये किलो पर थे, अब 635 से 700 रुपये किलो बिक रहे हैं।
किशमिश – किशमिश का रेट 15 दिन पहले 200 से 230 रुपये था अब इनमें 15 रुपये तक की कमी आई है।
पिस्ता – पिस्ते का भाव 1150 से 1170 रुपये किलो के बीच चल रहा है।
अखरोट – अखरोट का भाव 750 से 880 रुपये चल रहा है।