दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ यूनीवर्सिटी के 9 कोर्सों में बढाई सीटों की संख्या



देश के छात्रों के लिए अच्छी खबर हैं। बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसी साल से इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में 1330 सीटें बढ़ाने की घोषणा की। एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने कहा कि “हालांकि कोरोना की वजह से हमारी दैनिक जिंदगी प्रभावित हो रही है लेकिन उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने इसी साल स्कूल पास किया है और उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं। ”
उन्होंने बताया कि “दिल्ली सरकार ने गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनीवर्सिटी में 9 पाठ्यक्रमों में 1330 नई सीटें बढ़ाई हैं। ये सीटें इसी सत्र 2020-21 से बढ़ाई जाएंगी।”
इंद्रप्रस्ठ यूनीवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों (एफिलिएटेड) की सीटों में इजाफा किया जाएगा। इन्हें ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट स्तरों पर बढ़ाया जाएगा।
श्री सिसोदिया ने बताया कि “इन 1330 सीटों में से सबसे ज्यादा बी.टेक के कोर्स में बढ़ाई गई हैं। इनकी संख्या 630 है।”
साथ ही बी.वीओसी में 20 सीटें, बीबीए में 120 सीटें, बी.कॉम में 220 सीटें, बी.ए इकोमिक्स में 120 सीटें, बीसीए में 90 सीटें, एमबीए में 60 सीटें, एम एस सी योगा में 15 सीटें, एम.वाओसी में 55 सीटें बढ़ाई गई हैं।
श्री सिसोदिया ने कहा कि “इन अतिरिक्त सीटों को बढ़ाने के पीछे की मंशा यही है कि इस कठिन साल में विद्यार्थियों को नए अवसर मिल सकें।”