दिल्ली के फिरोजशाह कोटला का ऑफिस किया गया बंद, DDCA का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, जेएनएन। फिरोजशाह कोटला में स्थित दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ Delhi and Districts Cricket Association (DDCA) के कार्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद संघ ने बाकी सभी लोगों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव ने राजन मनचंदा जो इस वक्त अध्यक्ष और सचिव (विनोद तिहारा निलंबित हैं) की अनुपस्थिति में कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने कोटला को अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया जाना है और संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
पीटीआइ से बात करते हुए मनचंदा ने बताया, यह बात आज मेरी संज्ञान में आई की डीडीसीए में एक कोविड 19 का पॉजिटिव केस हुआ है। कृपया अगले आदेश तक क्लब को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए और क्लब के पूरे परिसर के सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाए।