दिल्ली की महिला 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ी, नाइजीरियन की मदद से बेंगलुरु ले जा रही थी नशे की खेप
दिल्ली में एक भारतीय महिला और एक नाइजीरियाई व्यक्ति को 10.5 किलोग्राम एम्फेटेमाइन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली की रहने वाली आरोपी महिला श्रीमाथी (25) और नाइजीरियाई नागरिक चीमा विटालिस (40) को मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे बेंगलुरु के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान इनके पास से 10.5 किलोग्राम एम्फेटेमाइन ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये है। यह ड्रग्स बेंगलुरु शहर में ले जाया जा रहा था।
उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है। पुलिस इनके गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।