दिल्ली की जीत के हीरो रहे एनरिच नॉर्त्जे ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब, बताया- क्यों मिली सफलता



दिल्ली कैपिटल्स ने जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 161 का स्कोर किया था तब ऐसा लग रहा था कि स्टीव स्मिथ की टीम इस स्कोर को चेज कर लेगी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। दिल्ली की जीत में टीम के सभी गेंदबाजों का योगदान रहा, लेकिन तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे सबसे खास रहे। यही नहीं उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस लीग में अब तक की सबसे तेज गेंद भी फेंकी जिसकी स्पीड 155.2 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
एनरिच ने इस मैच में ना सिर्फ रनों पर अंकुश लगाया बल्कि उन्होंने टीम के दो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का विकेट लेकर विरोधी टीम को घुटने पर ला दिया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर दो सबसे महत्वपूर्ण विकेट लिए। एनरिच ने राजस्थान के घातक बल्लेबाज जोस बटलर को तब क्लीन बोल्ड कर दिया जब वो खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और 9 गेंदों पर एक छक्का व तीन चौकों की मदद से 22 रन बना चुके थे। वो जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे अगर कुछ देर क्रीज रह जाते तो तस्वीर कुछ और ही होती।
इसके बाद एनरिच का शिकार बने रॉबिन उथप्पा जो 32 रन बनाकर उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगर उथप्पा क्रीज पर रहते तो शायद वो मैच निकाल लेते, लेकिन इससे पहले ही एनरिच ने उनका शिकार कर लिया। उथप्पा के आउट होेने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीद धुंधली हो गई और टीम को हार भी मिली। एनरिच ने अहम वक्त पर दो अहम विकेट निकाले और इस गेम के बेस्ट प्लेयर भी बने।
मैच में मिली जीत के बाद एनरिच ने कहा कि, वो अपनी ताकत पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और यही वजह रही कि उन्हें इस मैच में दो अहम विकेट मिले। उन्होंने कहा कि ये मुकाबला आसान बेशक दिख रहा हो, लेकिन ये काफी कठिन था। उन्होंने टीम के कोच रेयान हैरिस की भी तारीफ की और कहा कि वो एक शानदार कोच हैं। इसके अलावा उन्होंने तुषार देशपांडे की भी तारीफ की और कहा कि वो नेट्स पर भी काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके साथ अनुभव साझा करना मुझे काफी पसंद है।