डिज्नी ने लिया 32 हजार स्टाफ की छंटनी का फैसला
कोरोना वायरस महामारी का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है। कोरोना की मार दुनिया की बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी में से एक वॉल्ट डिज्नी पर भी पड़ी है। वॉल्ट डिजनी ने साल 2021 की पहली छमाही में 32 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है। वॉल्ट डिजनी ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से ग्राहकों की कमी हुई है, जिसके कारण ये कदम उठाना पड़ा रहा है।
वॉल्ट डिजनी ने सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी में साफ कहा है कि उसने 2021 की पहली छमाही में यह छंटनी करने का फैसला लिया है। इससे पहले कंपनी ने 28 हजार लोगों की ही छंटनी करने की बात कही थी। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से नहीं बताया है कि ताजा छंटनी का शिकार होने वाले 32 हजार कर्मचारियों में पूर्व में हटाए गए 28 हजार कर्मचारी भी शामिल है या नहीं।