23 November, 2024 (Saturday)

ट्रंप टावर के 26वें फ्लोर पर हुआ था ‘कैच एंड किल स्कीम’ का आगाज

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हश मनी पेमेंट मामले में ट्रंप के सहयोगी और फिक्‍सर रहे माइकल कोहेन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ट्रंप के फिक्सर रहे माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डैनियल्स मामले को छिपाने के लिए ‘कैच एंड किल’ स्कीम शुरू की थी, जिसमें अख़बारों और पत्रिकाओं के संपादकों को खबर रोकने के लिए पैसे दिए गए थे. कोहेन के इस दावे से ट्रंप की परेशानी और बढ़ सकती है. बता दें कि एडल्‍ट फिल्‍म एक्‍ट्रेस स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स ने दावा किया था कि उनका डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बने थे. हालांकि, डोनाल्‍ड ट्रंप इस आरोप को लगातार खारिज करते आए हैं. अब माइकल कोहेन ने हश मनी पेमेंट मामले में मैनहट्टन कोर्ट में चौंकाने वाले दावे किए हैं.

माइकल कोहेन की ओर से कोर्ट में किए गए दावे से डोनाल्‍ड ट्रंप से जुड़े हश मनी केस में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति के खिलाफ मजबूत आधार बन सकता है. एडल्‍ट फिल्‍म एक्‍ट्रेस स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स के दावे को मीडिया और लोगों की निगाहों से दूर रखने के लिए उन्‍हें 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) का भुगतान किया गया था. माइकल कोहेन ने दावा किया कि उन्‍होंने डोनाल्‍ड ट्रंप को उन सभी मुद्दों के बारे में अवगत कराते रहे थे, जिनसे भविष्‍य में उनके लिए समस्‍या खड़ी हो सकती थी. कोहेन ने बताया कि उन्‍होंने ऐसा इसलिए किया कि यदि ट्रंप को इसकी सूचना कहीं और से मिलती तो वह हमारे लिए अच्‍छा नहीं रहता.

ट्रंप टावर का 26वां फ्लोर
माइकल कोहेन ने कोर्ट में ट्रंप टावर के 26वें फ्लोर का खासतौर पर जिक्र किया. कोहेन ने बताया कि ट्रंप टावर की 26वीं मंजिल पर उनकी अमेरिकन मीडिया इंक के सीईओ डेविड पेकर (नेशनल एनक्‍वायरर के पूर्व प्रकाशक) और डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी. यहीं पर ‘कैच एंड किल’ स्‍कीम का आगाज किया गया था. पेकर भी इस बारे में पहले जिक्र कर चुके हैं. कोहेन ने प्‍लान के बारे में विस्‍तार से बताया. उन्‍होंने कहा कि पेकर को निर्देश दिया गया था कि डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ कुछ भी नकारात्‍मक हो तो उसपर नजर रखी जाए. साथ ही यह भी कहा गया था कि यदि संभव हो तो उनको इसके बारे में पूर्व में ही जानकारी मुहैया कराई जाए. बकौल माइकल कोहेन, इसपर ट्रंप ने कहा- आप दोनों को साथ में मिलकर काम करना चाहिए और यदि कुछ निगेटिव चीजें आती हैं तो कोहेन को इसके बारे में सूचति करें. हमलोग इससे निपट लेंगे.

क्‍या है कैच एंड किल स्‍कीम?
ट्रंपव के सहयोगी और फिक्‍सर रहे माइकल कोहेन पूर्व राष्‍ट्रपति से जुड़े हश मनी मामले में कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दिया है. दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ नकारात्‍मक खबरों को दबाने या फिर छुपाने के लिए अखबारों और पत्रिकाओं के संपादकों को पैसे देने की व्‍यवस्‍था की गई थी. इसे ‘कैच एंड किल स्‍कीम’ के तौर पर जाना गया. कोर्ट के समक्ष माइकल कोहेन के बयान के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप के बचने के रास्‍ते बंद हो सकते हैं. बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर से राष्‍ट्रपति की उम्‍मीदवारी हासिल करने की रेस में हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *