टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ दिया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ दिया है। बता दें, रोहित शर्मा ने मैच के पहले दिन अर्धशतक लगाने के बाद नाबाद गए थे और आज लंच से पहले ही उन्होंने अपना सैकड़ा भी पूरा कर लिया। बताया जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन रोहित की ये 12वीं सेंचुरी है। इससे पहले वे वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक लगा चुके हैं। वहीं इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है और स्टीव स्मिथ के बराबर आ गए हैं। जी हां यहां हम बात विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास की कर रहे हैं। वहीं क्रिस गेल को पीछे करने में भी वे कामयाब रहे हैं।
154बॉल पर जड़ा शतक, 3छक्के और 13 चौके लगाए
वहीं रोहित शर्मा ने आज दूसरे दिन मैदान पर आते ही अपने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और तेजी से रन बनाना जारी रखा। और इस बीच उन्होंने 154 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। साथ ही उनके बल्ले से 3 आसमानी छक्के और 13 चौके आए। वहीं उनके कुछ ही देर बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। इस सीरीज में रोहित की ये दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने विशाखापट्टम में भी शतकीय पारी खेली थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी में ये उनका नौंवां शतक है।
क्रिस गेल का भी टूटा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गेल के 42 शतक थे, वहीं रोहित शर्मा के अब 43 शतक हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब रोहित से आगे केवल दो ही बल्लेबाज रह गए हैं। डेविड वार्नर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं। और वे नंबर एक पर हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 45 शतक लगाने का काम किया है।