11 April, 2025 (Friday)

जौहर एसोसिएशन ने मलिन बस्ती के गरीब बच्चों के साथ किया भोजन

कानपुर। एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मनाए जा रहे जश्न ए आमद ए रसूल हफ्ता के पांचवें दिन तलाव्वामंडी कोपरगंज मलिन बस्ती के गरीब बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया गया। 144 गरीब बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया बच्चों को पेट भर बिरियानी और ज़र्दा खिलाया गया और फल बिस्कुट का पैकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी व प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन द्वारा मनाए जाने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.की यौम ए विलादत हफ्ता का मकसद है कि पैगम्बर ए इस्लाम की सुन्नतों को जिन्दा करना और लोगों को गरीब, असहाय, विधवा, वृध्दा लोगों की मदद के लिए जागरूक करना है। हाशमी ने बताया कि पैगम्बर ए इस्लाम ने गरीबों बेसहारा अनाथों से मोहब्बत करने का संदेश दिया है पैगम्बर ए इस्लाम हमारे आदर्श हैं और उनके संदेश पर अमल करते हुए जन जन तक पहुंचाने का काम जौहर एसोसिएशन कर रही है। इसी क्रम में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं कार्यक्रम में हयात ज़फर हाशमी के अलावा फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,रईस अन्सारी राजू,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना जहूर आलम,हाफिज़ वाहिद अली अज़हर नूरी,शाहनवाज़ अली, अरहान दस्तगीर, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद ईशान, अजीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल, आदिल कुरैशी, हामिद खान, साकिब मिस्बाह, मोहम्मद इलियास गोपी। अब्दुल मसना असद सफी आदि।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *