जेलेंस्की ने जार्जिया व मोरक्को से अपने राजदूतों को बुलाया वापस, आस्ट्रेलिया से भी की ये अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने जार्जिया व मोरक्को से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है। जेलेंस्की का कहना है कि इन देशों ने यूक्रेन के समर्थन के लिए कुछ नहीं किया और न ही रूस के खिलाफ किसी तरह का फैसला लिया। बुधवार रात को जारी किए गए अपने वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा, ‘यदि वहां हथियार नहीं होगा, प्रतिबंध नहीं होंगे, रूसी व्यापारों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी तब प्लीज कोई और काम देखें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ साउथ ईस्ट एशिया, मिड्ल ईस्ट अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में हमारे प्रतिनिधियों के काम से मिलने वाले ठोस नतीजों का इंतजार कर रहा हूं। ‘
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि विदेशी दूतावासों में नियुक्त यूक्रेन की मिलिट्री से भी उन्हें जवाब का इंतजार है।आस्ट्रेलिया से अपील- रूस पर और प्रतिबंधों की है जरूरत जेलेंस्की ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया के संसद को बताया कि यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर दबाव बनाने के क्रम में इसपर और अधिक प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। आस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को रक्षा हथियार व मानवीय सहायता दी है साथ ही रूस को भेजे जाने वाले एल्युमिना, एल्युमिनियम अयस्क, बाक्साइट पर रोक लगा दी। इसने 443 लोगों को प्रतिबंधित कर दिया जिसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी बिजनेसमैन भी शामिल हैं।
शुक्रवार को फिर होगी यूक्रेन-रूस की वार्ता
यूक्रेन के वार्ताकार प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख डेविड अर्खामिया के अनुसार शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिर से रूस के साथ बातचीत होगी। मंगलवार को इंस्तांबुल में दोनों देशों के वार्ताकारों की मुलाकात हुई थी। बता दें कि 24 फरवरी को रूस ने पहली बार यूक्रेन पर हमला किया था और तब से यह सिलसिला जारी है। अब एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मास्को की ओर से किसी तरह सीजफायर की बात नहीं की जा रही है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच कई राउंड में बातचीत हो चुकी है।