21 November, 2024 (Thursday)

जानलेवा हुआ बुखार: बरेली के दुनकी में 48 घंटे में दो लोगों की मौत, कई ग्रामीण बीमार

बरेली की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के मजरा दुनकी में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। बीते 48 घंटों में बुखार पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई। 12 से अधिक ग्रामीण बीमार हैं।

बरेली जिले में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अब संदिग्ध बुखार जान लेने लगा है। शेरगढ़ की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के मजरा दुनकी में बीते 48 घंटे में संदिग्ध बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। करीब दर्जनभर लोग बुखार की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर इससे अनजान बने हुए है।

बृहस्पतिवार को बालक राम (50) की मौत हो गई। उन्हें तेज बुखार था। इससे पूर्व मंगलवार को लोकी राम (45) की भी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव और गंदगी की वजह से गांव के लोग मलेरिया, टाइफाइड की चपेट में हैं। इनमें इंछाराम, सृष्टि, दीपक, रामकली सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के न आने से वे मजबूरी में झोलाछाप से इलाज करवा रहे हैं। बुखार के प्रकोप के बाद भी गांव में साफ-सफाई और दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

मलेरिया का आंकड़ा 24 सौ के पार, डेंगू के 35 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब मलेरिया के मरीजों की संख्या 24 सौ के पार पहुंच गई है। जबकि, डेंगू के भी 35 मरीज मिल चुके हैं। अधिकारियों का दावा है कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण मुहिम के तहत जहां भी मरीज मिल रहे हैं, वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

दुनकी गांव में फैले बुखार की जानकारी नहीं है। शुक्रवार को गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच और इलाज किया जाएगा। – डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षक, सीएचसी शेरगढ़

मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। शुक्रवार को टीम भेजकर डेथ ऑडिट कराया जाएगा। साथ ही, शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की जांच कराई जाएगी। – डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *