जम्मू कश्मीर 70 साल तक अनुच्छेद 370 की जंजीरों में जकड़ा रहा।



जम्मू कश्मीर 70 साल तक अनुच्छेद 370 की जंजीरों में जकड़ा रहा। पिछले साल 5 अगस्त को मोदी सरकार ने कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दे दी।इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका था।साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा।अनुच्छेद 370 की बेड़ी टूटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलने लगा, जिनसे कई सालों तक कश्मीर के लोगों को वंचित रखा गया था।
उक्त बातें राज्यसभा में मुख्य सचेतक शिवप्रताप शुक्ला ने हनुमान मंदिर,भगवान चौराहा और देवरिया खास में भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क करते हुये लोगो से कही।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में केंद्र की योजनाएं गरीबों की मददगार साबित हुई हैं। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण पैकेज के तहत गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान कर आर्थिक मदद पहुंचाई है। इसके अलावा मनरेगा के तहत घर वापसी करने वाले श्रमिकों को भी रोजगार मिलना शुरू हो गया है।
इस दौरान बलराम उपाध्याय, परशुराम तिवारी,अम्बिकेश पाण्डेय, दिनेश गुप्ता,राजू शर्मा,सिकंदर मद्धेशिया, सूरज,अजय दूबे वत्स आदि रहे।
वही सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने रानीघाट,हाटा और बनुआडीह में लोगो से सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं के बता भाजपा के पक्ष में खड़ा होने का आग्रह किया।इस दौरान सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने प्रधानमंत्री पद के पहले कार्यकाल से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल तक सैकड़ों योजनाएं शुरु किये हैं। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं के द्वारा लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।गांव,गरीब,किसान आज खुशहाल है।
इस दौरान धनुषधारी मणि, रामदास,अंकुर राय,सिकंदर चौहान,रामग्रेस सिंह,बृजकिशोर राय,अम्बिकेश पाण्डेय आदि रहे।
राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सेमरही,सांडा,रैश्री ग्राम सभा मे लोगो से मिल सरकार के कार्यो को बताया और भाजपा के साथ खड़ा होने का आग्रह किया।इस दौरान पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, कर्मवीर सिंह सोलंकी,बृजेश गुप्ता,राजेश सिंह,जितेंद्र गुप्ता,मेवालाल निषाद आदि रहे।