जम्मू कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सहित 30 ठिकानों पर सीबीआई की रेड
जम्मू-कश्मीर के चर्चित पूर्व उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सहित 30 ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने छापा मारा है। यह छापा जम्मू-कश्मीर के किरू पनबिजली परियोजना को लेकर मारा गया है। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक के कार्यकाल के दौरान ही मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया था। सत्यपाल मलिक बिहार, ओडिशा, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे चुके हैं
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ तहसील में चिनाब नदी पर किरू पनबिजली परियोजना तैयार की गई है। इसकी आधारशिला 3 फरवरी 2019 को रखी गई थी। चिनाब नदी पर विकसित की जा रही बिजली की यह परियोजना624 मेगावॉट बिजली आपूर्ति करेगी। भारत इसे सिंधु समझौते के अनुसार बना रहा है। इस परियोजना को टोल टैक्स और राज्य सेवा कर में छूट दी गई है। इसके साथ ही 10 साल तक जल उपयोग शुल्क पर भी छूट है। इस परियोजना की लागत 4287.59 करोड़ रुपए है। इसमें जम्मू कश्मीर 49 फीसदी साझेदार है। इस परियोजना को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने मंजूरी दी थी।
जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर CBI ने हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट मामले में छापा मारा है। इससे पहले बीमा घोटाले मामले में सीबीआई सत्यपाल मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।


