चीन ने कहा, वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों की योजना पर दोनो देशों के बीच बातचीत जारी



वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission, VBM) के तहत और उड़ानें संचालित करने की भारत की घोषणा पर चीन ने कहा है कि इसको लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। वंदे भारत मिशन के तहत 30 अक्टूबर को नई दिल्ली से वुहान की एक उड़ान में 19 भारतीय यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हुबेई स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उस उड़ान के यात्रियों की जांच के बाद चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि 19 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। कहा कि दोनों ओर से अस्थाई उड़ानें संचालित करने पर बातचीत चल रही है।
गौरतलब है कि भारतीय दूतावास ने सोमवार को घोषणा की थी कि एयर इंडिया दिल्ली के लिए चार उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। जो 13, 20, 27 नवंबर और चार दिसंबर को रवाना होंगी। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, वीबीएम के तहत छह नवंबर को दिल्ली से चीन के वुहान के लिए भी एक उड़ान का प्रबंध किया जा रहा है।
यात्रियों को किया गया क्वरांटाइन
बता दें कि 30 अक्टूबर को दिल्ली से उड़ान भरने वाले इस विमान में 277 यात्री सवार थे, जिनमें से एक-दूसरे के टच में आने पर कोरोना संक्रमित होने का संदेह है। विमान में सवार 58 यात्रियों को कोविड अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। बाकी अन्य यात्रियों को होटल में ही क्वारंटाइन किया गया है। यह पहली बार है जब वंदे भारत मिशन के तहत चीन पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में एक साथ इतने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के चलते एयर इंडिया ने कहा कि वुहान के लिए आगामी फ्लाइटों को स्थगित किया जा सकता है।