चार करोड़ 68 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी



वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4 करोड़ 68 लाख से अधिक पहुंच गए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 12 लाख 5 हजार से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, मंगलवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 68 लाख 1 हजार 6 सौ 21 हो गया है और मरने वाले संक्रमितों की संख्या 12 लाख 5 हजार 2 सौ 21 है।
यूनिवर्सिटी की सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि दुनिया भर के संक्रमित देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां घातक वायरस के कारण अमेरिका में अब तक कुल 92 लाख 84 हजार 2 सौ 61 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2 लाख 31 हजार 5 सौ 7 लोगों की मौत हो गई। दूसरे स्थान पर संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत का नाम है जहां अब तक कुल 82 लाख 29 हजार 3 सौ 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 22 हजार 6 सौ 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के अधिक मामलों में शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (5,545,705), रूस (1,642,665), फ्रांस (1,460,745), स्पेन (1,240,697), अर्जेंटीना (1,183,131), कोलंबिया (1,083,321), ब्रिटेन (1,057,021), मेक्सिको (933,155), पेरु (902,503), इटली (731,588), दक्षिण अफ्रीका (727,595), ईरान (628,780), जर्मनी (560,586), चिली (513,140) और इराक (478,701) शामिल है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की मौतों के मामले अमेरिका के बाद सबसे अधिक ब्राजील में है। यहां अब तक 1 लाख 60 हजार 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 हजार से अधिक मौतों के आंकड़ों वाले देशों में मेक्सिको (92,100), ब्रिटेन (46,943), इटली (39,059), फ्रांस (37,485), स्पेन (35,878), ईरान (36,257), पेरु (34,476), कोलंबिया (31,653), अर्जेंटीना (31,623), रूस (28,264), दक्षिण अफ्रीका (19,465), चिली (14,302), इंडोनेशिया (14,044), इक्वाडोर (12,692), बेल्जियम (11,737), इराक (11,017), जर्मनी (10,573), तुर्की (10,402) और कनाडा (10,262) का नाम शामिल है।