01 November, 2024 (Friday)

चंद्रबाबू नायडू ने किया वो काम जो लालू यादव और मुलायम सिंह कभी नहीं कर पाए

टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल है. जनसेना प्रमुख एवं अभिनेता पवन कल्याण ने नायडू मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. पवन कल्याण नायडू सरकार में उप मुख्यमंत्री बनेंगे. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

नायडू ने शपथ लेने के साथ एक बड़ा काम किया है. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में अपने बेटे लोकेश को शामिल किया है. बतौर एक क्षेत्रीय दल नायडू के इस कदम का दूरगामी असर हो सकता है. उनके नेतृत्व में लोकश पार्टी के साथ-साथ सरकार चलाने की बारीकियों को भी समझेंगे. हालांकि, इससे पहले कई क्षेत्रीय दलों ने ऐसा किया है. इमसें हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है. उद्धव जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को भी मंत्री बनाया था.

पिता सीएम बेटा मंत्री
इससे पहले हालिया राजनीति के इतिहास को देखें तो पंजाब में जब अकाली दल की सरकार थी तब उसके नेता और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने बेटे सुखबीर सिंह बादल को उपमुख्यमंत्री बनाया था. इसी तरह जब 2006 से 2011 तक तमिलनाडु में डीएमके की सरकार थी तो उस समय एम करुणानिधि मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उस दौर में उनके बेटे स्टालिन उनके मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी थे.

हालांकि ऐसा काम बिहार और यूपी के दोनों बड़े क्षेत्रीय दल राजद और समाजवादी पार्टी के नेता नहीं कर पाए हैं. बिहार में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों लंबे समय तक मुख्यमंत्री थे लेकिन दोनों के कार्यकाल में उनके परिवार का दूसरा कोई सदस्य मंत्रिमंडल में नहीं था. इसी तरह मुलायम सिंह भी यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वह अपने कार्यकाल में अपने बेटे अखिलेश यादव को कभी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर पाए.]

इन दोनों दलों में उनकी अगली पीढ़ी जब सक्रिय हुई तब तक वे राजनीति में कमजोर पड़ चुके थे. हालांकि मुलायम सिंह की मौजूदगी में ही 2012 में अखिलेश यादव यूपी के सीएम बनाए थे. वहीं बिहार में लालू यादव करीब-करीब राजनीति से दूर हो गए तक उनके बेट तेजस्वी यादव की सक्रियता बढ़ी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *