06 April, 2025 (Sunday)

कौन होगा अमेरिका का बिग बॉस: US के 6 प्रमुख राज्‍यों की मतगणना पर टिकी निगाहें, हार-जीत का बनेंगे कारण

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं, लेकिन अभी अंतिम चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है। अमेरिका में जिस तरह की चुनावी प्रक्रिया है,  उसके चलते नतीजों का विलंब से आना स्‍वाभाविक है। हालांकि, अमेरिका के छह राज्‍यों के परिणाम चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं, उसमें नॉर्थ कैरोलाइना, फ्लोरिडा, पेंसिल्‍वेनिया, मिशिगन, विस्‍कॉन्सिन और एरिजोंना प्रमुख है। हालांकि,फ्लोरिडा में चुनाव परिणाम आ चुके हैं। इस राज्‍य में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी को जो बिडेन को परास्‍त किया है, लेकिन अभी पांच राज्‍यों में चुनाव परिणाम आना बाकी है।

नॉर्थ कैरोलाइना:  रिपब्लिकन पार्टी को गढ़ बचाने की चुनौती

नॉर्थ कैरोलाइना अमेरिका का वह इलाका है, जहां मतदान की प्रक्रिया सबसे पहले बंद होगी। नॉर्थ कैरोलाइना में 15 इलेक्‍टोरल वोट हैं, लेकिन इन चुनावों में वहां कोई स्‍पष्‍ट विजेता नहीं हैं। वर्ष 2008 में यहां डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबाम मामूली अंतर से जीते थे। इसके पूर्व यह रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ था। रिपब्लिकन पार्टी ने 2016 में पुन: अपनी जीत दर्ज की। राष्‍ट्रपति चुनाव में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप यहां से विजयी रहे। बता दें कि इस प्रांत में अफ्रीकी अमेरिकी वोटरों के साथ पेशेवरों और कॉलेज छात्रों की बड़ी आबादी रहती है। यहां के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण, श्‍वेत और कंजर्वेटिव की मौजुदगी है। राष्‍ट्रपति चुनाव में हार-जीत में इस राज्‍य की बड़ी भूमिका रहती है।

फ्लोरिडा: डोनाल्‍ड ट्रंप ने मारी बाजी,  पराजित हुए बिडेन

फ्लोरिडा राज्‍य के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस राज्‍य में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी व डेमोक्रेटिक प्रत्‍याशी जो बिडेन को पराजित किया है। हालांकि, इस राज्‍य में दोनों उम्‍मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला था। राष्‍ट्रपति चुनाव के लिहाज से फ्लोरिडा राज्‍य काफी अहम है। मतदाताओं के लिहाज से इस राज्‍य में काफी विव‍िधता है। इस राज्‍य में 29 इलेक्‍टोरल वोट हैं। ऐसा माना जाता है कि इस राज्‍य में जीत व्‍हाइट हाउस की राह को आसान बना देते हैं। इसके साथ ही जीत की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *