कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अचानक पहुंची पुलिस, पूरी रात चलता रहा ड्रामा
न्यूयॉर्क: कोलंबिया विश्वविद्यालय लगातार चर्चा में है. विश्वविद्यालय ने मंगलवार को न्यूयॉर्क कॉलेज के मैदान में एक इमारत पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों को निष्कासित करने का फैसला लिया है. BBC की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया विश्वविद्यालय ने न्यूयॉर्क पुलिस के कैंपस में दाखिल होने और मंगलवार के पूरे रात के घटनाक्रम पर बयान जारी किया है. विश्वविद्यालय ने अपने बयान में कहा है कि ‘रात 9 बजे के बाद न्यूयॉर्क पुलिस यूनिवर्सिटी के अनुरोध पर कैंपस में घुसी है. यह फैसला हमारी कम्युनिटी में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए किया गया.’
विश्वविद्यालय ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘हमें खेद है कि प्रदर्शनकारियों ने अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाने और इसे बुरी स्थिति में ले जाने का विकल्प चुना. हमें रातों-रात पता चला कि हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया गया है, तोड़फोड़ की गई है और उसे ब्लॉक किया गया है तो हमारे पास पुलिस को बुलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.’
बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालय कैपंसों में इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. हाल के दिनों में टेक्सास, यूटा, वर्जीनिया, उत्तरी कैरोलिना, न्यू मैक्सिको, कनेक्टिकट और न्यू जर्सी सहित राज्यों के परिसरों में 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ को दंगा गियर में पुलिस के साथ हिंसक झड़पों के बाद गिरफ्तार किया गया है.
कई फुटेज आए सामने
वहीं न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ऑपरेश शुरू हुआ. इसके बाद अमेरिका में टीवी पर कई फुटेज सामने आए जिसमें पुलिस के लोग क्रेन और बड़ी सीढ़ियों के ज़रिए इमारत में घुसते दिख रहे थे. विरोध प्रदर्शन में शामिल मुख्य छात्र समूहों में से एक ‘कोलंबिया स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस इन फिलस्तीन’ ने देर रात सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.’ ग्रुप ने सोश मीडिया साइट X पर लोगो अपील की कि लोग छात्रों के समर्थन में आगे आएं.