11 April, 2025 (Friday)

कोरोना वायरस महामारी के बीच इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए अनुपम खेर, लोगों ने ज़ाहिर किया गुस्सा

नई दिल्ली बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं। किसी विषय पर अपनी राय रखनी हो या फैंस के साथ गुफ्तगू करनी हो, अनुपम इसके लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार अपने ट्वीट्स के चलते अनुपम ट्रोलर्स का शिकार भी हो जाते हैं, जैसे हाल ही में वो अपने एक ट्वीट को लेकर हो रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस के कहर के बीच एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने देश में मची अफरतफरी और महामारी को लेकर पर अपना दुख ज़ाहिर किया और सरकार पर निशाना साधा। शेखर गुप्ता का ये ट्वीट अनुपम खेर को पसंद नहीं आया और उन्होंने बड़े सरल शब्दों में इसका लंबा चौड़ा जवाब दिया।

शेखर गुप्ता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *