कैंप लगाकर वाहनों पर लगाया गया रिट्रो-रिफ्लेकटिव टेप



सिद्धार्थनगर परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के तहत मण्डी स्थलों तथा चीनी मिलो आदि स्थानों पर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिट्रो-रिफ्लेकटिव टेप लगाए जाने हेतु कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से कैंप लगाकर रिट्रो-रिफ्लेकटिव टेप लगाया गया।
मंडी समिति तेतरी बाजार में बुधवार को कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प के दौरान मंडी समिति में आने वाले व्यावसायिक वाहनों पर जिसमें 4 पिकअप, 3 डीसीएम वाहनों पर रिट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया। वाहन चालकों को रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के मानक एव गुडवत्ता के बारें में जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि सर्दियों का मौसम प्रारम्भ हो गया है कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की संख्या में वृद्धि होती है। रिट्रो-रिफ्लेकरीव टेप लगाने से कोहरे में आगे चल रही वाहन को देखने में सहायता मिलती है।
जिससे दुर्घटना की सम्भावना काम हो जाती है। इस दौरान एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवेश कुमार सरोज, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सुशील कुमार, वरिष्ठ लिपिक फिटनेस अजय सिंह, एव प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।